CG CRIME : सूने मकान में चोरी करने वाले पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार…

CG CRIME : सूने मकान में चोरी करने वाले पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार…

May 19, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 19 मई  सूने मकान में चोरी के मामले में धरसींवा थाना पुलिस ने पति-पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मौका देखकर मकान से जेवरात और मोबाइल फोन पर कर दिए थे। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-3, धरसींवा निवासी प्रिती वर्मा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई वह 12 मई को जब उसने अपनी अलमारी खोली तो उसमे रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा मोबाईल फोन नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।

जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 228/23 धारा 454, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी धरसींवा निवासी डोमन साहू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

टीम ने डोमन साहू को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी रवि उर्फ गोलू आडिल तथा उसकी पत्नी अंजली आडिल के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी रवि उर्फ गोलू आडिल तथा उसकी पत्नी अंजली आडिल की भी पतासाजी कर पकड़ा। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी-
डोमन साहू पिता जोइधा राम साहू उम्र 27 साल निवासी धरसीवा 3 नंबर वार्ड साईनाथ कॉलेज के पास धरसींवा रायपुर।
रवि उर्फ गोलू आडिल पिता मैराथन आडिल उम्र 30 साल निवासी विधान सभा सकरी नहर पार के पास थाना विधानसभा रायपुर।


अंजली आडिल पति रवि उर्फ गोलू आडिल उम्र 23 साल निवासी विधान सभा सकरी नहर पार के पास थाना विधानसभा रायपुर

कार्यवाही  में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. संतोष सिन्हा, संदीप सिंह, अमित घृतलहरे तथा थाना धरसींवा से उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।