सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी….
May 19, 2023मुंबई । सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से एक्शन देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर शुक्रवार को दोनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोना 110 रुपये महंगा हो गया है, जो 59829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 310 रुपए महंगी हुई है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 72450 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1965 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कॉमेक्स पर चांदी भी 23.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। इससे पहले कल के सत्र में सोने में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, क्योंकि डॉलर इंडेक्स मजबूत था। इससे कॉमैक्स पर सोना दिन के ऊपरी स्तर से फिसलकर 25 डॉलर पर आ गया था।
कमोडिटी एक्सपर्ट ने एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर बिकवाली की राय दी है। एसएमसी कॉमट्रेड की वंदना भारती ने एमसीएक्स पर सोना 59700 रुपये के स्तर पर बेचने की बात कही। इसके लिए 59100 रुपये का लक्ष्य और 60000 रुपये का स्टॉप लॉस रखा।