बोलेरो चालक नंदू काशीपुरी का किया गया था अपहरण
September 30, 2022थाना गौरेला में दर्ज किया गया था गुम इंसान
👉 थाना बिजुरी जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश) के क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था गुम इंसान का शव
👉गुम इंसान जांच के दौरान अज्ञात शव की की गई पहचान
👉 बोलोरो गाड़ी लूट कर बेचने की नीयत से की गई थी हत्या
👉गला दबाकर की हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक में फेंक दिया शव
👉 आरोपियों ने मध्यप्रदेश के जिला उमरिया में ले जाकर किया था बोलोरो गाड़ी का विक्रय
👉 आरोपियों द्वारा एक होकर योजना बना कर दिया गया था हत्या को अंजाम
👉 नाम आरोपीगण
1- रामाशंकर सोनी पिता स्वर्गीय दयाशंकर सोनी उम्र 50 वर्ष साकिन महाराजपुर डिसटीब्यूशन ऑफिस के सामने चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश ) मास्टरमाइंड
2- रोहित यादव पिता जग्गू यादव उम्र 27 वर्ष साकिन बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ के सामने वार्ड नंबर 9 थाना मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छत्तीसगढ़ )
2- श्रीमती सावित्री देवी पति
रोहित यादव उम्र 26 वर्षसाकिन बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ के सामने वार्ड नंबर 9 थाना मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छत्तीसगढ़ )
4- लालू चौधरी पिता दुरई चौधरी उम्र 32 वर्ष साकिन सुरकुटी बजरंगबली मंदिर के नीचे थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर( मध्य प्रदेश )
हाल निवास उर्जा नगर वार्ड नंबर 6 थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश )
5- उमाकांत उपाध्याय पिता स्वर्गीय मनहरण उपाध्याय उम्र 52 वर्ष साकिन साकिन करकेली थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया (मध्य प्रदेश )
6- अन्य फरार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/09/ 2022 को नंदू काशीपुरी पिता प्रेमलाल काशीपुरी उम्र 40 वर्ष साकिन गिरिवर पनिकान टोला थाना गौरेला बोलेरो ड्राइवरी करने रोज की भांति अपने मालिक अशफाक खान निवासी गौरेला के यहां गया। जहां से गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में लगाया था जो रहस्यमय तरीके से गुम हो गया , जिसक़ी गुम इंसान कायमी थाना गौरेला में की गई थी। पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री आई.कल्याण एलिसेला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा , SDOP गौरेला श्री अशोक वाडेगांवकार के मार्गदर्शन में थाना गौरेला प्रभारी युवराज सिंह एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा लगातार गुम इंसान की जांच की जा रही थी ।
इसी दरमियान बिजुरी रेलवे स्टेशन में अज्ञात शव मिलने से थाना बिजुरी में अज्ञात मर्ग क्रमांक 34 /22 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच की जा रही थी 09/09/2022 शव की पहचान गुम इंसान नंदू काशीपुरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई, तत्पश्चात लगातार जीपीएम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।
मुखबिर सूचना एवम् साइबर तकनीकी सहयोग के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों द्वारा मृतक को फोन कर बुकिंग हेतु ग्राम कुदरी थाना पेंड्रा बुलाया गया, संदेह ना हो इस उद्देश्य से एक आरोपी की पत्नी को भी साथ में रखा गया, तत्पश्चात बोलेरो को चिरमिरी के रास्ते में ले जाकर बीच में ही मृतक के हत्या कर दी गई एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक ने फेंक दिया , तथा गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच दिया था।
थाना बिजुरी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना गौरेला में नंबरी अपराध, क्रमांक-384/2022 धारा 302, 201, 364, भारतीय दंड विधान कायम कर आरोपियों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। एवं प्रकरण संबंधी अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
प्रकरण के संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, आरक्षक राजेश शर्मा, रवि त्रिपाठी, राम लाल खुराना, चौपाल कश्यप एवं थाना गौरेला के उपनिरीक्षक कमलेश शेंडे की विशेष भूमिका रही । जिला अनूपपुर पुलिस ने भी प्रकरण में पूरा सहयोग किया।
👉जीपीएम पुलिस की अपील
जिले में बोलेरो वाहन को बुकिंग में लेकर ड्राइवर की हत्या करके बोलेरो लूटने की दो घटनाएं विगत 15 दिन में सामने आ चुकी है।
जीपीएम पुलिस की सभी वाहन मालिकों से अपील है कि बुकिंग में गाड़ी देने से पूर्व ग्राहकों की पर्याप्त पहचान कर लें उनका आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र फोटो इत्यादि खींच ले तथा प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करें जहां इनकी जानकारी अंकित रहे जिससे अपराधी भी भयभीत रहेंगे तथा इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी, तथा अपराध निराकरण में भी सहयोग मिलेगा।