Infrastructure पर अमेरिका और यूरोपीय देशों से ज्यादा खर्च कर रही सरकार, रेलवे और रोड नहीं; इन चीजों पर भी फोकस
May 17, 2023भारत चालू वित्त वर्ष में अपनी जीडीपी का 1.7 प्रतिशत हिस्सा ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहा है। यह अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से किए जाने वाले खर्च का दोगुना है। इसके जरिए सरकार की कोशिश देश में तेजी से ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है, जिससे देश तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
कितना खर्च करेगी सरकार
मोदी सरकार की ओर से बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को 122 अरब डॉलर खर्च करने जा रही है, इससे देश में बड़ी संख्या में जॉब पैदा होगी।
2.4 लाख करोड़ का रेलवे पर खर्च
भारत सरकार का फोकस रेलवे से लेकर देश के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित बनाने पर है। सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोदी सरकार चालू वित्त वर्ष में 2.4 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करने जा रही है यह 2013-14 में किए गए पूंजीगत खर्च से 9 गुना ज्यादा है। सरकार द्वारा देश के प्रमुख मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन भी शुरू की जा रही है।
वहीं, सरकार का सड़कों पर फोकस भी है और इसके लिए 2023-24 के लिए 2.7 लाख करोड़ का बजट आवटिंत किया गया है। इसके अलाव एटरपोर्ट और जलमार्गों पर भी फोकस किया जा रहा है।
5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
केंद्र सरकार की ओर से 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है, मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है। इसके जरिए सरकार की कोशिश भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेजी होगी।
50,000 किमी बढ़ा हवाई नेटवर्क
पिछले आठ सालों में देश में हाइवे नेटवर्क 50,000 किलोमीटर बढ़ा है। ग्रामीण सड़क नेटवर्क 2014 में 3,81,000 किलोमीटर से बढ़कर 2023 में 7,29,000 किलोमीटर का हो चुका है।