8 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
May 17, 2023रायपुर 17 मई । रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस ने नशे की खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा की कीमत लगभग 1 लाख रूपए है। आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश का निवासी है और जगदलपुर से गांजा तस्करी कर ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका चौक पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुमित वर्मा निवासी उत्तरप्रदेश बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह जगदलपुर से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहा था। आरोपी सुमित वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 8 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी–
सुमित वर्मा पिता जीत लाल वर्मा उम्र 20 साल निवासी बालापुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मोह. जमील, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. अनिल राजपूत, तुकेश निषाद, राकेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।