Mahasamund News : जंगली सूअर के शिकारी गिरफ्तार, राइफल-कारतूस जब्त….
May 17, 2023महासमुंद 17 मई । जिले में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवा पाली गांव के भैसामुडा बांध के कक्ष क्रमांक 231 में जंगली सूअर शिकार के मामले में 4 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से राइफल, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। वहीं एक आरोपी फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीलवा पाली के जंगल में शिकार करने पांच लोगों ने रायफल के साथ निकले थे। आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार कर घर ले आए। वहां उन लोगों ने जंगली सूअर का मांस पका कर खाया और बाकी मांस को रख दिया। वन विभाग को इसकी भनक लगने के बाद विभाग ने संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की। देर रात तक चली इस छापेमारी में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली।
वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के कब्जे से कच्चा मांस, 315 बोर के राइफल, 5 जिंदा कारतूस, 2 हंसिया, 1 चाकू और 2 कुल्हाड़ी बरामद की गई है। इस पूरे मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा , 9 39 ,50 ,51 , 52 के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए पिथौरा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी :
त्रिलोचन नायक पिता हरीहर नायक
कमल ध्रुव पिता भागीरथी ध्रुव
महावीर यादव पिता परसु यादव झुनगाबारी
राम प्रसाद पटेल पिता मन्नू लाल पटेल पीलवापाली
फरार आरोपी
साहनी पिता बिलसिंह यादव पीलवापाली