CG Crime : मारपीट एवं लुट के 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार
May 16, 2023कोण्डागॉव, 16 मई I प्रार्थी रमेश सिंह ठाकुर निवासी बम्हनी ने थाना कोंडागांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10/05/2023 के रात्रि लगभग 09 बजे उसका भतिजा इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, गौतम साहू एवं राजकुमार नगरी (मडानार) शादी समारोह गए थे इस दौरान नगरी में आंगनबाडी केन्द्र के पास घूम रहे थे कि इन्द्रजीत सिंह ठाकुर को नगरी निवासी आरोपी उमेश ठाकुर, बिहारी ठाकुर, हलाल ठाकुर उर्फ हरीश ठाकुर, और खेलसिंह ठाकुर के द्वारा रास्ता रोककर इन्द्रजीत सिंह ठाकुर के मोबाइल को छीनकर अश्लील गाली गलौच कर सभी आरोपियों द्वारा मिलकर एक राय होकर पीड़ित को लात मुक्का व लकड़ी के डण्डे से मारपीट कर चोट पहुचाये ।
जिससे आहत इन्द्रजीत सिंह ठाकुर के सिर, आंख व पीठ में चोट आने से इंद्रजीत रोड किनारे बेहोश होकर जमीन में गिर गया, गिरने के बाद भी सभी लोग मिलकर लात घुसा से मारपीट कर चोट पहूंचाये और इन्द्रजीत ठाकुर का मोबाइल एवं 4000/ हजार रूपये को भी लूट कर ले गये हैं। इन्द्रजीत सिंह ठाकुर को बेहोशी हालात में प्राइवेट वाहन से जिला अस्प्ताल कोण्डागांव में ईलाज हेतु भर्ती कराये है के प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 156/23, धारा 294,223,506,341,397,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस तरह के मारपीट एवं लूटपाट के आरोपियों को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश देने से एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह के पर्यवेक्षण में नामजद आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। इस दौराना आरोपी 1. उमेश ठाकुर पिता कंवल सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, 2. बिहारी ठाकुर पिता खेलसिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष, 3. हरीश ठाकुर उर्फ हलाल ठाकुर पिता खेलसिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष, 4. खेलसिंह ठाकुर पिता स्व0 रामलाल ठाकुर उम्र 57 वर्ष, सभी आरोपी निवासी ग्राम नगरी, पटेलपारा थाना व जिला कोण्डागांव को पतालाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना कारीत करना कबूल किये है।
आरोपी हरीश उर्फ हलाल ठाकुर एवं बिहारी ठाकुर के कब्जे से पीड़ित से लूटा हुआ मोबाईल बरामद किया गया है, आरोपी बिहारी ठाकुर के कब्जे से लूट का रकम 1000/- रूपये भी जप्त किया गया है। सभी 04 आरोपीयो को दिनांक 16/05/2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोंडागांव निरीक्षक प्रहलाद यादव ,उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी, सहायक उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, चिंताराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र देहरी, सनीत सोरी, एवं महिला प्रधान आरक्षक आषो मरकाम का कार्य सरहनीय रहा।