RAIPUR : भीड़ का फायदा उठाकर मोबाईल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
September 30, 2022उरला पुलिस थाना की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) /अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्षन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा मोबाईल पर्स एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले एक आरोपी को गिर0 करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से 01 नग मोबाईल कीमती लगभग 12,000/- रूपये बरामद किया गया है।
करीब महीने भर पूर्व प्रार्थी राज कुमार जांगड़े शीतला तालाब के पास किराना दुकान में सामान खरीदने गया था तभी भीड़ का फायदा उठा कर मौके पर से प्रार्थी के जेब मेें रखे विवो कंपनी के मोबाईल को अज्ञात चोर चोरी कर वहॉं से फरार हो गया। प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल के बारे में आस-पास पूछताछ, पता तलाश किया गया किन्तु पता नहीं चल पाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला अप.क्र.467/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनॉंक 30.09.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा फोन चुराना स्वीकार किया गया , जिसके कब्जे से चोरी हुआ मोबाईल बरामद किया गया है। जिसे विधिवत गिर0 कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उसके पास और भी इस तरह का सामान मिला है... उक्त संबंध में पूछताछ जारी है..!
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 467/22 धारा – 379 भादवि
नाम प्रार्थी – राज कुमार जांगड़े पिता स्व0 सुवालाल जांगडे साकिन उम्र 30 वर्ष क्रमांक 23 शुक्रवारी बाजार के आगे बघेल किराना दुकान पास थाना उरला रायपुर छ.ग.
गिरफ्तार आरोपी व पताः-
01.दानेश्वर साहू पिता राम साहू 18 वर्ष, एलआईसी बिल्डिंग के पास खमतराई