Janjgir Crime: DMF मद की राशि गबन करने वाले बालको का भाजपा पार्षद सहित 03 आरोपित गिरफ्तार
May 15, 2023जांजगीर, 14 मई । जिले की जांजगीर पुलिस ने डीएमएफ मद की राशि गबन करने वाले 04 आरोपित को गिरफ्तार किया है ।बताया जा रहा है कि महिला एवं स्व सहायता समूह, बालिकाओं का प्रशिक्षण एवं पंचायतों में सांस्कृतिक धरोहर एवं कला जन भाषाओं का संरक्षण हेतु राशि आवंटित किया गया था । आरोपियों को राशि जमा करने हेतु नोटिस जारी करने के बावजूद भी उक्त राशि को जमा नही किया गया ।
निर्मल फाउण्डेशन संस्था कोरबा द्वारा 56,25,000 रुपये एवं लक्ष्य समाज सेवी संस्था कोरबा द्वारा 7,19,296 रुपये राशि का गबन किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 409 भादवि पंजीबद किया है। आरोपी अमित तिवारी , लुकेश्वर चौहान, योगेश चौहान, एवं राहुल चौहान सभी निवासी बालको नगर कोरबा को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा निर्मल फाउण्डेशन कोरबा जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों के स्व सहायता समूहों / गोठानों/धानपद पंचायत संसाधन केन्द्रो में महिला सशक्तीकरण में महिला जनप्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य आंगनबाडी कार्यकर्ता व किशोरी बालिकाओं का ग्राम सभा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा राशि 1.00 करोड़ रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था जिसमें संबधित फर्म को राशि रु. 80,00,000/- अस्सी लाख रूपये स्वीकृत करने पर राशि रु 70,40,000/- सत्तर लाख चालीस हजार जारी किया गया था। जिसमें से संस्था द्वारा निर्मल फाउंडेशन कोरबा द्वारा दिनांक 02.03, 2022 तक कुल 1.415,000- /- चौदह लाख चन्द्रह हजार रूपया किश्त में जमा किया गया है एवं शेष राशि 5,625,000 /- छप्पन लाख पच्चीस हजार रुपये को जमा नहीं किया गया है।
इस प्रकार निर्मल फाउण्डेशन संस्था कोरबा द्वारा शासकीय राशि का गबन करना पाये जाने पर थाना जांजगीर में दिनांक 12.05.23 को धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा लक्ष्य समाज सेवी संस्था कोरबा को जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक एवं परम्परागत घरोहर कला जन भाषाओं का संरक्षण, प्रोत्साहन एवं उनके प्रचार प्रसार कार्यक्रमों के लिए राशि रु 4999000/- उनचास लाख निन्यान्चे हजार राशि स्वीकृत करते हुए 3999200 /- उनतालिस लाख निम्यान्वे हतार दो सौ रुपये जारी किया गया था।
जिसमें से लक्ष्य समाज सेवी संस्था कोरबा द्वारा दिनांक 24.02. 2023 तक कुल रुपये 28,00000/- अठाइस लाख रुपये किश्त में जमा किया गया था शेष राशि रूपये 719,296 /- सात लाख उन्नीस हजार दो सौ छियान्ये रुपये को जमा किया जाना शेष है। लक्ष्य समाज सेवी संस्था कोरवा द्वारा शासकीय राशि का गबन करना पाये जाने पर प्रथम दृष्टया धारा 409 भादवि का अपराध थाना जांजगीर में पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अमित तिवारी , लुकेश्वर चौहान, योगेश चौहान, एवं राहुल चौहान सभी निवासी बालको नगर कोरबा को दिनांक 14.05.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडे, निरीक्षक कामिल हक, लखेश केवट, उप निरीक्षक बी.एन.बनाफर सउनि लम्बोदर सिंह, उमेन्द्र मिश्रा एवं दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा।