Korba News : IPS Dipka के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का CBSE परीक्षा परिणाम में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
May 12, 20230. बेहतरीन शिक्षण शैली एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन की बदौलत इंडस पब्लिक स्कूल ने पुनः साबित कर दी अपनी उत्कृष्टता।
0. 10 वीं और 12वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर इंडस पब्लिक स्कूल बना क्षेत्र में सिरमौर।
कोरबा, 12 मई । परीक्षा के दिन परीक्षार्थी के लिए बड़े कठिन होते हैं । इन दिनों परीक्षार्थी अपनी समस्त शक्ति अध्ययन की ओर केन्द्रित कर एकाग्रचित होकर सम्भावित प्रश्नों को कंठस्थ करने के लिए लगा देता है। ये दिन उसके लिए परीक्षा देवो को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान करने के दिन हैं, गृहकार्यों से मुक्ति, खेल-तमाशों से छुट्टी और मित्रों- साथियों से दूर रहने के दिन हैं। परीक्षा परीक्षार्थी के लिए भूत है। भूत जिस पर सवार हो जाता है उसकी रातों की नींद हराम हो जाती है, दिन की भूख गायब हो जाती है परीक्षा के इन कठिन दिनों में परीक्षा-ज्वर (बुखार) चढ़ा होता है, जिसका तापमान परीक्षा-भवन में प्रवेश करने तक निरन्तर चढ़ता रहता है और प्रश्न-पत्र हल करके परीक्षा-भवन से बाहर आने पर ही सामान्य होता है।
फिर अगले विषय की तैयारी का स्मरण होते है। यदि जिंदगी में हमने किसी भी प्रकार की परीक्षा का ईमानदारी पूर्वक सामना किया है तो हमें सफलता अवश्य मिलती है ,और सफलता एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्ति के रूप में परिभाषित करते है। सफलता वह चीज है जो जीवन में हम पाना चाहते है। असली सफलता केवल अच्छे काम करने में है और बुरे कामों में कोई सफलता नहीं होती है। हमें अपने सपने साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और अपने समय का सही उपयोग करने की जरूरत है।
वर्ष भर हमने अपनी पढ़ाई के प्रति कितनी ईमानदारी दिखाई हमने किस विषय पर कितना मेहनत किया हम अपने आप के प्रति अपने विद्यालय के प्रति और अपने परिवार के प्रति कितने ईमानदार रहे इसका प्रतिफल हमें परीक्षा परिणाम के रूप में देखने को मिलता है।
दीपका क्षेत्र में स्थित विद्यालय इंडस पब्लिक स्कूल जहां विद्यार्थियों की प्रत्येक प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है, इस विद्यालय में न सिर्फ विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों का बल्कि उनके आंतरिक प्रतिभाओं को भी निखारने का सतत प्रयास किया जाता है।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के सत्र 2022- 23 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वयं का, विद्यालय का, क्षेत्र का तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कक्षा बारहवीं से आरजू सिंधु ने विज्ञान संकाय में 88.6% अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमीषा यादव ने 85% अंक हासिल कर वाणिज्य संकाय में पूरे विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रियंका सिंह ने कला संकाय से 84% अंक हासिल कर पूरे विद्यालय विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त कक्षा 10वीं से तमन्ना सिंधु ने 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान पर रहे 90% अंकों के साथ सौभाग्य रंजन बेहरा तथा प्राची सिहाग ने 88.3% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी विषयों में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
इन सभी विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों का भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिससे विद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।
कक्षा 12वीं की छात्रा प्रियंका सिंह ने कहा कि वह जनरलिज्म अर्थात पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करना चाहती है ।हनी सिंह ने कहा कि वह एलएलबी कोर्स करआकर वकालत के क्षेत्र में पदार्पण करेगी, साथ ही प्रीति तिवारी ने एमबीबीएस की पढ़ाई कर गायनेकोलॉजिस्टल में स्पेशलिटी कर मरीजों की सेवा करने में रुचि दिखाई एवं अमीषा यादव ने बैंक मैनेजर बनकर समाज एवं परिवार की सेवा करने की इच्छा जाहिर की।
कक्षा दसवीं के छात्र समीर पोद्दार ,सौभाग्य रंजन बेहरा,वैभव भोई एवं पूजा यादव ने इंजीनियर बन समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की, साथ ही राशि कनौजिया ने सीए बन कर अपना भविष्य संवारने की इच्छा जाहिर की।
सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन ,विद्यालय के अनुशासन, विद्यालय की शिक्षण पद्धति ,समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा संचालित अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्थाओं को दिया। कक्षा 12वीं की छात्रा प्रियंका सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का उन्हें सतत सहयोग मिलता रहा जिसके कारण उनकी विषय कक्षाओं का लगातार समाधान होता रहा। यही विचार अन्य छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन के बारे में व्यक्त किए। सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकीय प्रबंधन, विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य महोदय तथा अपने माता-पिता को दिया।
विद्यालय के कक्षा बारहवीं के टॉप टेन लिस्ट में क्रमश आरजू सिंधु, अमीषा यादव, प्रियंका सिंह, स्तुति खोद, प्रियंका माहरा ,हनी सिंह ,प्रीति तिवारी, सानिया पटेल, दीपक चंद्र तथा अभय जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इसी प्रकार विद्यालय के कक्षा 10 वी की टॉप टेन लिस्ट में तमन्ना सिंधु ,सौभाग्य रंजन बेहरा, राशि कनौजिया ,वैभव भोई ,समीर पोद्दार, पूजा यादव, चंद्रन पिल्ले तथा आदित्य दुबे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय परिवार तथा अपना नाम रोशन किया।
शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार सर ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्रों सहित जितने भी सफल विद्यार्थी हैं उन्होंने साबित कर दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लगातार परिश्रम करने के फलस्वरुप तथा निरंतर अपनी समस्याओं का समाधान शिक्षकों से करते रहने के फल स्वरुप हुए आज इस मुकाम को प्राप्त कर पाए हैं। हम लगातार शैक्षणिक गतिविधियों की उत्कृष्टता हेतु कार्य करते रहेंगे ।हम विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को निरंतर नया आयाम देने का प्रयास करते रहेंगे।
प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट था ही हमारा लक्ष्य रहा है। विगत कई वर्षों से इंडस पब्लिक स्कूल अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु जाना जाता है यहां हम विद्यार्थियों के शिक्षण एवं सीखने में हर प्रकार की सहायता करते हैं। लगातार एक्स्ट्रा क्लास कमजोर विद्यार्थियों के लिए टीचर्स के द्वारा ली जाती है जिससे विद्यार्थियों कि प्रत्येक शंकाओं का समाधान होता है। हमारा यही मानना है कि कोई विद्यार्थी पढ़ने या सीखने में कमजोर नहीं होता हमें उनकी कमियों पर काम करना होता है जिससे भावी जीवन में वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। हमें उनके अंदर सुसुप्त ऊर्जा को जागृत करना होता है हम लगातार अभ्यास के माध्यम से उनकी प्रत्येक विषय गत शंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हैं और यही हमारी सफलता का मूल मंत्र है हम शिक्षण एवं अनुशासन के साथ कोई समझौता नहीं करते।