CBSE Board Result 2023: 12वीं में 2 लाख तो 10वीं में 149026 स्टूडेंट्स फेल, अब ऐसे होंगे पास….

CBSE Board Result 2023: 12वीं में 2 लाख तो 10वीं में 149026 स्टूडेंट्स फेल, अब ऐसे होंगे पास….

May 12, 2023 Off By NN Express

CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है. CBSE Board Result 2023 की घोषणा होने के बाद 10वीं में कुल 93.12% पास प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टू़डेट्स को वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की लिंक एक्टिव कर दी गई है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुआ थे. इसमें से 14,50,174 पास हुए हैं. वहीं, 10वीं में 21,65,805 छात्र परीक्षा के लिए शामिल हुए. इसमें 20,16,779 छात्र फेल हुए हैं. फेल होने वाले छात्रों के लिए भी सीबीएसई बोर्ड विकल्प देता है.

CBSE Board Compartment परीक्षा जल्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट परीक्षा देंगे. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अगले साल की बोर्ट परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.

सीबीएसई 10वीं के पास प्रतिशत में 1.28% की कमी आई है. इस साल छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा है. जबकि 2022 में पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा बेहतर रहा है. 12वीं में जहां 90 फीसदी छात्राएं पास हुईं हैं वहीं, 10वीं में 94 फीसदी से ज्यादा पास प्रतिशत देखा गया है.

CBSE Compartment परीक्षा कब?

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कंपार्टमेट परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जा सकती है. बता दें कि, कंपार्टमेंट परीक्षा उन स्टू़डेट्स के लिए होती है जो एक या दो नंबर से फेल हुए हैं. इस परीक्षा के बाद जारी रिजल्ट को मुख्य रिजल्ट माना जाता है. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा मुख्य सिलेबस के आधार पर ही होती है.

जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे Re-Evaluation के लिए आवेदन कर सकते हैं. पिछले वर्ष के रुझानों के अनुसार, जो छात्र Re-Evaluation के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 100 रुपये फीस के तौर पर भुगतान करना होगा.