जन्नत जुबैर के सामने जब 16 साल की उम्र में डायरेक्टर ने रख दी थी ऑनस्क्रीन किस की डिमांड
September 30, 2022कम उम्र में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वालीं जन्नत जुबैर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 21 साल की उम्र में जन्नत अपने ग्लैमर से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। बता दें कि जन्नत ने टीवी में खूब काम किया है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जन्नत ने फिर लीड एक्ट्रेस बन सबको हैरान किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शो के दौरान जन्नत का शो के प्रोड्यूसर के साथ ऐसा पंगा हो गया था कि वह काफी सुर्खियों में आ गई थीं और ये सब सिर्फ हुआ था एक किस सीन को लेकर।
दरअसल, जन्नत शो तू आशिकी कर रही थीं। इस शो में उनके अपोजिट थे रित्विक अरोड़ा। शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता था। इस शो की शूटिंग के दौरान एक सीन आया जिसमे जन्नत को अपने को-स्टार को किस करना था और साथ ही कुछ इंटीमेट सीन होने थे। लेकिन जन्नत ने इसे करने से मना कर दिया। उस वक्त जन्नत की उम्र भी सिर्फ 16 साल थी। जब ये बात जन्नत की मां को पता चली तो उन्होंने फिर प्रोड्यूसर से बात की और कहा कि जन्नत, ऑनस्क्रीन किस या इंटीमेंट नहीं करेंगी।
हालांकि ये बातचीत बाद में बहस के रूप में बदल गई। ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि मेकर्स ने जन्नत की जगह किसी और एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए देखना शुरू कर दिया था। हालांकि फिर मैटर सुलझा और मामला वहीं खत्म हो गया।
इस बारे में बात करते हुए जन्नत की मां ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘जन्नत को एक इंटीमेट सीन करने को कहा जा रहा था। लेकिन हम उसमे कम्फर्टेबल नहीं थे। बातचीत के बाद उस सीन को फिर उस हिसाब से शूट किया गया, जैसा हम चाहते थे।’
जन्नत बोली इज्जत जरूरी
वहीं जन्नत ने इस बारे में कहा था, ‘मैं कभी फ्यूचर में भी इंटीमेट सीन्स की शूटिंग नहीं करने वाली। मैं अपने फैसले पर टिकी रहूंगी। मैं हाथ, माथे पर किस करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कुछ चीजें हैं जो मेरी उम्र के हिसाब से सही नहीं है और मैं खुद भी उन सीन को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हूं।’जन्नत ने यह भी कहा था, ‘कई लोग प्रेशर में आ जाते हैं क्योंकि कोई मेकर्स के साथ भिड़ना नहीं चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हो तो आपको वो नहीं करना चाहिए। मेरे लिए इज्जत सब है फिर चाहे इसके लिए मुझे शो छोड़ना पड़े या मुझे काम कम मिले, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।’