ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
May 11, 2023रायपुर, 11 मई । मकान में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले मयंक वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत न्यू चंगोराभाठा अयोध्या नगर स्थित एक मकान में ऑनलाईन सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरिया को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई। मकान में एक व्यक्ति उपस्थित मिला। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मयंक वर्मा निवासी डी.डी.नगर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास रखे लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उसमें आई.डी. के लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर सटोरिया मयंक वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग लैपटॉप, 03 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 235/23 छतीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – मयंक वर्मा पिता भूखन लाल वर्मा उम्र 27 साल निवासी न्यू चंगोराभाठा अयोध्या नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।