महंगाई को लेकर सबसे बड़ा अनुमान, 18 महीनों में सबसे कम रह सकता है रिटेल इंफ्लेशन
May 10, 2023महंगाई को लेकर सबसे बड़ा अनुमान सामने आ चुका है.अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल के महीने में रिटेल इंफ्लेशन 18 महीने यानी डेढ़ साल में सबसे कम रह सकता है.इसका कारण फूड और फ्यूल के दाम में गिरावट को बताया जा रहा है.
जिसकी वजह से लगातार दूसरे महीने रिटेल इंफ्लेशन आरबीआई के टॉलरेंस लेवल से नीचे रह सकता है.जानकारों की मानें तो फूड इंफ्लेशन कंज्यूमर प्राइस बास्केट का करीब आधा है, जिसके अप्रैल में कम होने के आसार हैं. अप्रैल में अनाज और एडिबल ऑयल के दाम कम हुए हैं.