कलेक्टर ने स्ट्रॉग रूम, ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन किया

May 9, 2023 Off By NN Express

निर्वाचन तैयारियों की पहली बैठक ली

कवर्धा । राज्य निर्वाचन कार्यालय के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 की औपचारिक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, कवर्धा एसडीएम पी.सी. कोरी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो ने स्ट्रॉग रूम और ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन किया। कलेक्टर ने अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



कलेक्टर महोबे ने अवलोकन के पूर्व अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों के मुलभूत सुविधा, मतदान दलों के लिए साफ्टवेयार में एंट्री, मतदाता सूची संबंधी कार्य, स्वीप संबंधी गतिविधियां, मतदान दल गठन, विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति, मतदान दलों का प्रशिक्षण, यातायात व्यवस्था, रूट चार्ट तैयार करना, संचार व्यवस्था, जोनल अधिकारी सहित निर्वाचन कार्य में लगने वाले सभी व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।