उपद्रव कर सरकारी वाहनों में आगजनी करने के सात आरोपी गिरफ्तार
September 30, 2022औरैया, 30 सितम्बर । शिक्षक की पिटाई से छात्र निखित की मौत के बाद जमकर उपद्रव हुआ था। पुलिस जीप फूंक दी गई थी। जिलाधिकारी समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 35 नामजद व 200 से 259 अज्ञात पर मुकदमा लिखा था। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार को पुलिस ने सात और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वैशोली निवासी छात्र निखित की मौत शिक्षक की पिटाई से 26 सितंबर को गई थी। इटावा से पोस्टमार्टम होकर आने के बाद परिजन शव रखकर न्याय की मांग कर रहे थे। इसी दौरान हंगामा और बवाल शुरू हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस फोर्स पर पथराव करते हुए जीप में आग लगा दी थीं। इस उपद्रव को काबू करते हुए पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। आज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिहिन्त उपद्रवियों में पुलिस ने उमेश कुमार पुत्र अंगनू लाल निवासी बघईपुर थाना अछल्दा, सुनील कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहम्मदाबाद थाना अछल्दा, ओमकार पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहम्मदाबाद थाना अछल्दा, तेजबाबू पुत्र सुघर सिंह निवासी ग्राम दलीपपुर, आनन्द कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी झावरपुर्वा थाना दिबियापुर, अजीत कुमार पुत्र रामप्रकाश, भवानी सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी बिनपुरापुर थाना दिबियापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी चारु निगम ने बताया कि चिन्हित कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी को भी गलत जेल नहीं भेजा जाएगा।