Big Breaking : बैंकों में अब मिलेगी दो दिन की छुट्टी, लेकिन इन शर्तों पर करने होगा काम….
May 7, 2023रायपुर,07 मई । राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए नई वर्किंग शेड्यूल प्रस्तावित किया गया है। आईबीए ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा है। अगले कुछ महीनों में पहले बैंकों में 5 दिन वर्किंग रूल लागू हो सकता है। इसके लिए हर रोज की वर्किंग में 40 मिनट की वृद्धि की जा रही है। इसके बाद कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा। वहीँ महंगाई भत्ते के साथ ही सैलरी में भी इजाफा होगा।
बैंक एसोसिएशन के स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनाव से पहले केन्द्र सरकार बैंक कर्मचारियों की मांग 5 दिन कार्य दिवस को लागू कर सकती है। इस संबंध में इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा सरकार को पहले ही प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है और फिर वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जा सकती है।
अगर प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो, बैंक कर्मचारियों को हर सप्ताह सिर्फ 5 दिन ही काम करना होगा और 2 दिन अवकाश का लाभ मिलेगा। वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को महीने के हर रविवार को तो छुट्टी मिलती है, लेकिन हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी नहीं होती है, बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले होते हैं, जबकि महीने में पडऩे वाले दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक कर्मचारियों की छुट्टी होती है, लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने के बाद रविवार के साथ हर शनिवार को भी कर्मचारियों को अवकाश मिलेगा।