Sarkari Naukri 2023: हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में वैकेंसी, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी, करें अप्लाई
May 7, 2023NHSRCL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में सिविल इंजीनियर्स और मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी में ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा सकते हैं.नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 31 मई 2023 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा.
NHSRCL Recruitment: वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियर और मैनेजर के कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें Technician के 08 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर के 08 पद, जूनियर मैनेजर सिविल के 12 पद, जूनियर इंजीनियर के इलेक्ट्रिकल के 21 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 11 और असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग के 02 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स देखें.
योग्यता और आयु
इस वैकेंसी में पदों के अनुसार योग्यताएं रखी गई हैं. इसमें Assistant Manager (Civil) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 4 साल का अनुभव मांगा गया है.
इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर के पद पर आवेदन करने के लिए MBA पास होना जरूरी है. इसके लिए 4 साल का अनुभव मांगा गया है. बात करें आयु सीमा की तो अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. इसमें 20 साल से ज्यादा उम्र वाले ही आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इस वैकेंसी में Assistant Manager के पद पर सेलेक्ट होने वालों की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तो का लाभ भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.