रेलवे ने किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को 12 मई तक किया बंद
May 7, 2023दंतेवाड़ा, 07 मई । बस्तर संभाग में नक्सली TCOC सप्ताह मना रहे हैं. इसी के चलते किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन और नाइट एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें 12 मई तक रद्द रहेगी. किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी. ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों के बंद को लेकर आदेश जारी किया है. नक्सल दहशत की वजह से रेलवे ने यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.
शनिवार को दंतेवाड़ा किरंदुल के बीच मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. मालगाड़ी डिरेल होने से लगभग 2 घंटे रेल मार्ग बाधित रहा. रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान भी हुआ. रेलवे को संदेह है कि यह नक्सलियों की करतूत है. नक्सलियों का TCOC भी चल रहा है. इसी के तहत रेलवे के अफसरों को आशंका है कि, नक्सली यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस वजह दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है.