सोने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी 78000 के पार, 90 फीसदी का मिला रिटर्न….
May 5, 2023बीते 3 साल में गोल्ड के मुकाबले सिल्वर की चमक ज्यादा देखने को मिली है. फिर चाहे गोल्ड बीते तीन सालों में कई बार लाइफ टाइम हाई मार चुका हो, और चांदी इस दौरान अपने लाइफ टाइम हाई से अभी करीब 2 हजार रुपये नीचे हो. जी हां, यह बातें हम अपने आप से बनाकर नहीं बल्कि आंकड़ों को देखकर कह रहे हैं. बीते 3 साल में जहां चांदी ने निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि गोल्ड ने निवेशकों को 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जानकारों की मानें तो जून के पहले हफ्ते तक चांदी के दाम 80 हजार के पार जा सकते हैं. आइए आपको आंकड़ों के हवाले से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर ने निवेशकों को एक सप्ताह से लेकर 3 साल कितनी कमाई कराई है और कौन सबसे आगे रहा है.
गोल्ड ने फिर बनाया लाइफ टाइम रिकॉर्ड
गोल्ड 24 घंटों में फिर से अपने नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडियन फ्यूचर मार्केट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम सुबह 11 बजे 61,518 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड 61,629 रुपये के हाई पर पहुंच गया. वैसे आज सोने के दाम 61,566 रुपये पर ओपन हुआ था. वैसे गुरुवार को गोल्ड के दाम 61,845 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. जानकारों की मानें तो एक महीने में गोल्ड के दाम 62,500 रुपये के पार पहुंच सकते हैं.
चांदी 78 हजार रुपये के पार
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी के दाम 78 हजार रुपये के पार चले गए हैं. आंकड़ों के अनुसार सिल्वर प्राइस सुबह 11 बजे 122 रुपये की तेजी के साथ 78,160 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 78,292 रुपये पर पहुंच गया था. वैसे आज चांदी 78,100 रुपये पर ओपन हुई थी. दो दिनों में चांदी के दाम में 1,700 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जून के पहले सप्ताह में चांदी के दाम 80 हजार रुपये के लेवल को पार कर सकती है.
चांदी ने गोल्ड से ज्यादा कराई कमाई
बीते तीन साल की बात करें तो चांदी ने निवेशकों को सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है. चांदी इस दौरान करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं गोल्ड ने 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि बीते एक साल में गोल्ड और सिल्वर करीब-करीब बराबर यानी 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा साल की बात करें तो गोल्ड और सिल्वर दोनों ने 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते एक हफ्ते में गोल्ड के मुकाबले सिल्वर ने चांदी ने 3 फीसदी रिटर्न दिया है.
जून में टूट सकते हैं रिकॉर्ड
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार जून के महीने में चांदी 80 हजार के लेवल को पार सकती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चांदी में करेक्शन देखने को मिल सकता है और चांदी के दाम 70 से 72 हजार के बीच में आ सकतें हैं. कुछ ऐसा ही गोल्ड में भी देखने को मिल सकता और दाम 3 हजार रुपये तक कम हो सकते हैं. लेकिन दोनों मेटल्स के लिए सेंटीमेंट्स काफी मजबूत हैं और जून के महीने में चांदी 80 हजार और गोल्ड 62500 के लेवल को पार कर सकता है.