सोने व चांदी के भाव में तेजी बरकरार….
May 5, 2023मुंबई 05 मई । शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सराफा बाज़ार में सोने व चांदी के भाव तेजी देखी जा रही है। इसका कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज कर सोने व चांदी के भाव में आए उछाल को माना जा रहा है।
सराफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58,450 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 61,370 रुपए तय किए गए हैं वहीं, चांदी प्रति किलो 82,800 रुपये के दर से बेची जाएगी।
सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 1000 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। आज चांदी प्रति किलो 82,800 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 81,800 रुपए की दर से बेची गई थी।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 500 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (गुरुवार) शाम 57,950 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 58,450 रुपए तय की गई है यानी दाम में 500 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है।
वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,850 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 61,370 रुपए तय की गई है यानी भाव में 520 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है।