सोने और चांदी की कीमत स्थिर….
May 2, 2023मुंबई ,02 मई। बैंड-बाजा का सीजन शुरू हो चुका है। इस बीच सराफा के भाव में स्थिरता देखी जा रही है। 1 मई से लग्न की शुरुआत हुई है लेकिन इसके एक दिन पहले यानी 30 मई से ही सोने-चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है।
सराफा बाजार में मंगलवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,300 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 60,170 रुपए तय किया गया है वहीं, प्रति किलो चांदी का दर 80,400 रुपए तय की गई है।
सोना व चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई हलचल नहीं देख रही है। आज चांदी प्रति किलो 80,400 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (सोमवार) शाम तक चांदी 80,400 रुपए की दर से बिक्री की गई है।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना के भाव में आज कोई हलचल नहीं है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (सोमवार) शाम 57,300 रुपए बिका। आज भी इसकी कीमत 57,300 रुपए तय की गई है यानी दाम में स्थिरता बनी हुई है।
वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,170 रुपए के भाव से खरीदा। आज भी इसकी कीमत 60,170 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में कोई हलचल नहीं है।