अवैध रूप से शराब रखने वाला आरोपी Sakri Police के गिरफ्त में…
April 30, 2023बिलासपुर ,30 अप्रैल I निजात अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में,आरोपी के कब्जे से 10 लिटर कच्ची महुंआ कीमती 1500 रूपये को किया गया जप्त, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल,बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने के लिये निजात अभियान के तहत सकरी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘‘निजात अभियान‘‘ चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सागर पाठक के हमराह में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कोडापुरी राजेन्द्र साहू के घर के सामेन में अवैध रूप शराब रखे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार सकरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी राजेन्द्र साहू को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्चा शराब कीमती 1500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 32(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी- राजेन्द्र साहू पिता चंद्रकुमार साहू उम्र 20 साल साकिन राम नगर कोडापुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.