ऑनलाइन सट्टे पर बडी कार्यवाही….आरोपी के कब्जे से लगभग 08 लाख रुपए सहित लगभग 10 लाख का मशरूका किया गया जप्त….
April 30, 2023बिलासपुर,30 अप्रैल I 04 लाख नगदी, 10 नग ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग चेकबुक, टी.वी. व 03 नग मोबाईल फोन बरामद। आरोपी के 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू किया गया सीज तथा लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी किया गया जप्त। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख की मशरूका की गई जप्त। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच हेैदराबाद विरूद्ध दिल्ली के मैच में स्थानिय खिलाडियों से लगा रहा था हार जीत का दांव। आदतन अपराधी आशीष तन्ना पुर्व में भी हो चुका है गिरफतार उसके विरूद्ध थाना सकरी में ही दर्ज है गंभीर मामले। ए.सी.सी.यु. द्वारा तैयार स्थानिय सूचना तंत्र रहा कार्यवाही का मुख्य आधार I
आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा तथा सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल द्वारा स्व्यं माॅनिटरिंग कर एवं ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही हेतु जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की अमेरी का रहने वाला नामी खाईवाल आशीष तन्ना फिर से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये.
पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना सकरी की संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ मुखबीर की सूचना पर सलोम टाॅवर अमेंरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर रेड कार्यवाही किया गया जो आशीष तन्ना अपने मकान में सेट अप तैयार कर आॅनलाईन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाते पकडा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 400000 रू एवं 03 नग मोबाईल फोन, 10 नग ए.टी.एम. कार्ड, टी.वी. सेट व 02 नग चेक बुक तथा 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू सीज किया गया आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये का मशरूका एवं लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के नये प्रावधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाता है, बिलासपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है तथा पुर्व में दिनाॅक 28.04.23 को ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा 01 खाईवाल सहित 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। भविष्य में भी लगातार अवैध कार्य करने वालो पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।