औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के दाम, 77 रुपये रह गई पामोलीन की कीमत, एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम
September 29, 2022विदेशी बाजारों में भारी मंदी के चलते दिल्ली मंडी में बुधवार को ज्यादातर तेल-तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई।
गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं
हालांकि तेल-तिलहन के भाव में गिरावट के बावजूद खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कोई उतार-चढ़ाव ना होने से उपभोक्ताओं और किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। वैश्विक खाद्य तेलों में आई गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए अब सरकार को कोई कारगर कदम उठाने होंगे, क्योंकि इन खाद्य तेलों की कीमतों के टूटने के बावजूद इन तेलों के एमआरपी जस के तस बने हुए हैं।
एक साल में सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम
सूत्रों ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन के भाव लगभग आधे से कम रह गए हैं। खाद्य तेलों में भारी गिरावट के बावजूद तेल कंपनियों के एमआरपी ऊंचे बने हुए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं भारी मंदी से तेल उद्योग, आयातक और छोटे सरसों तेल मिल वाले कंगाली के कगार पर आ गये हैं।
77 रुपये रह गई पामोलीन की कीमत
दूसरी ओर पाम ऑयल की कीमतें चार-पांच माह पहले के 158 रुपये किलोग्राम से घटकर 77 रुपये रह गईं। इतनी गिरावट के बावजूद बाजार में इसकी कोई खास लिवाली नहीं है। सूत्रों ने कहा कि विदेशों में भाव टूटने के बाद सरकार को भी इन तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कमी लाने के लिए कदम उठाने चाहिये।
दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन – 6,650-6,680 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली -6,900-6,965 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640-2,810 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,070-2,200 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,140-2,255 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,900 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 4,800-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज 4,600-4,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर मंडी का हाल
तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 5700 से 5800,
नया रायड़ा 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
- मूंगफली तेल 1630 से 1640,
- सोयाबीन रिफाइंड तेल 1115 से 1120,
- सोयाबीन साल्वेंट 1085 से 1090,
- पाम तेल 945 से 950 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
- कपास्या खली इंदौर 1850,
- कपास्या खली देवास 1850,
- कपास्या खली उज्जैन 1850,
- कपास्या खली खंडवा 1800,
- कपास्या खली बुरहानपुर 1800 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
- कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर में चना कांटा के भाव में तेजी
दलहन
- चना (कांटा) 4800 से 4850
- मसूर 6175 से 6200,
- तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6800 से 7300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7600 से 7800, तुअर (कर्नाटक) 7900 से 8000,
- मूंग 6900 से 7200, मूंग हल्की 5800 से 6400, नई मूंग बारिश 6800 से 7500,
- उड़द 7400 से 7600, उड़द मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।
दाल
- तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9500 से 9600
- तुअर दाल फूल 10000 से 10200,
- तुअर दाल बोल्ड 10500 से 11200,
- आयातित तुअर दाल 9100 से 9200,
- चना दाल 6000 से 6500,
- मसूर दाल 7300 से 7600,
- मूंग दाल 9000 से 9300,
- मूंग मोगर 9300 से 9600,
- उड़द दाल 9000 से 9300,
- उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
- बासमती (921) 10500 से 11500,
- तिबार 8500 से 9500,
- दुबार 7500 से 8000,
- मिनी दुबार 6500 से 7500,
- मोगरा 4000 से 6000,
- बासमती सैला 7500 से 9500,
- कालीमूंछ 7500 से 8000
- राजभोग 6800 से 7000,
- दूबराज 3500 से 4500,
- परमल 2550 से 2700,
- हंसा सैला 2500 से 2675,
- हंसा सफेद 2450 से 2500,
- पोहा 4200 से 46