I.P.S, Dipka में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
April 29, 2023कोरबा ,29 अप्रैल I सन् 1982 में युनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय थिएटर इंस्ट्टियूट की अंतर्राष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया । एक महान रिफॉर्मर जीत जार्ज नावेरे के जन्म की याद में यह दिन अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में जनसाधारण के बीच नृत्य की महत्ता का अलख जगाना साथ ही लोगों का ध्यान विश्व स्तर पर नृत्य विधा की ओर आकर्षित करना था जिससे लोगों में नृत्य के प्रति जागरूकता फैले एवं पूरे विश्व में नृत्य को शिक्षा की सभी प्रतियोगिताओं में उचित जगह मिले । कहा जाता है आज से 2000 वर्ष पूर्व त्रेतायुग में देवताओं की विनती पर ब्रम्हाजी के नृत्य वेद तैयार किया, तभी से संसार में नृत्य की उत्पत्ति मानी जाती है ।
जब नृत्य वेद की रचना पूरी हो गई, तब नृत्य करने का अभ्यास सर्वप्रथम भरत मुनि के पुत्रों ने किया था । आज के युवाओं का कहना है कि नृत्य कला क्षेत्र में एक विशिष्ट विधा है, जिसे जितना आनंद नृत्य देखने में आता है उतना ही नृत्य करने में । नृत्य करने से दिल को सुकुन मिलता है, शारीरिक व मानसिक रूप से बहुत जरूरी है तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है । दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल जो कि दीपका क्षेत्र में कला का केन्द्र माना जाता है, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस को विशेष रूप से मनाया गया । आईपीएस दीपका में नृत्य प्रशिक्षक हरिशंकर सारथी सर के द्वारा विद्यार्थियों का कत्थक, बिहू, भरतनाट्यम, ओडिसी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, गरबा, हिप-हॉप, ब्रेक डांस, अरबन डांस, रोबोटिक्स डांस इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के नृत्य शिक्षक हरिशंकर सारथी सर के द्वारा बच्चों को नृत्य की विविध विधाओं का ज्ञान दिया गया साथ ही अपने आकर्षक नृत्य शैली जो कि परंपरागत व आधुनिकता से सजा था के द्वारा नृत्य करके नटराज नमन किया गया । हरि सारथी सर ने विद्यार्थियों को नृत्य की विविध विधाओं से अवगत कराया।हरि सर ने बच्चों को बताया कि आज डांस के कई फॉम हैं। हम कई विधाओं में स्वयं को पारंगत कर सकते हैं। आज इस क्षेत्र में पैसा व पहचान दोनों की कमी नहीं है।नृत्य हमारे मन के भावों की अभिव्यक्ति होती हैं। हम यदि तन और मन से प्रसन्न होते हैं तो हम नृत्य करते हैं अर्थात नृत्य हमारी प्रसन्नता का परिचायक है।आज ओडिसी,कत्थक,भरतनाट्यम जैसे नृत्य विधाओं को विश्वस्तर में ख्याति प्राप्त हैं।
इन नृत्यों को सीखने कि लिए बहुत अधिक साधना और अभ्यास की आवश्यकता होती है।हमारी कोशिश है कि हम विद्यार्थियों को नृत्य की सभी कलाओं में पारंगत करें। विद्यार्थियों की नृत्य कलाओं को आप विद्यालय की आगामी वार्षिकोत्सव में प्रत्यक्ष देखकर आनंदित होंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि नृत्य भावना की आराधना है । हमारे मन में बसी भावना को व्यक्त करने का नृत्य एक सशक्त माध्यम है । साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है, यह हमारी मानसिक एवं शारीरिक थकान को मिटाकर मस्तिष्क को ताजगी से भर देता है । नृत्य हमारे तन और मन दोनों की ताजगा का परिचायक है।इससे हमारे चेहरे पर प्रसन्नता और संतृष्टि का भाव झलकता है।
यह मानव मन को आनंदित कर जीवन मेंइ उमंग की लहर का संचार करता है।यह मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है।यह एक सार्वभौम कला है जिसका जनम मानव जीवन के साथ हुआ है।बालक जन्म लेते ही रोकर अपने हाथ पैर मारकर अपनी भावाभिव्यक्ति करता है कि वह भूखा नहीं है-इन्हीं आंगिक क्रियाओं से नृत्य की उत्पति हुई।यदि हम नृत्य करते हैं तो कैलोरी बर्न होती है।मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं।संतुलन में सुधार होता है।हमारे शरीर का लचीलापन बढ़़ता है। नृत्य संज्ञानात्मक विकास को बढ़ाने में सहायक होता है।