Breaking News : छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित…
April 26, 2023रायपुर 26 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण काफी तेज है। प्रदेश में अभी भी पॉजेटिविटी रेट 8 से 10 से करीब है। इन सबके बीच कोरोना की चपेट में लगातार खास लोग भी आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं। होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मंगलवार को 5782 मरीजों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 466 मरीज संक्रमित मिले। प्रदेश में मंगलवार को 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
कोरोना के अब प्रदेश में कुल मरीज बढ़कर 3025 हो गये हैं। वहीं 1 संक्रमित की मौत भी हुई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 53 मरीज मिले हैं। प्रदेश में मंगलवार को बलरामपुर से 2 नारायणपुर से 3, बस्तर से 3, कोंडागांव से 4, गरियाबंद से 4, दंतेवाड़ा से 4, जांजगीर-चांपा से 4, जशपुर से 5. कबीरधाम से 10, गौरेला- पेंड्रा मरवाही से 12, धमतरी से 12, कोरबा से 13. बीजापुर से 13 बिलासपुर से 16, बालोद से 18, महासमुंद से 19, बेमेतरा से 20, रायगढ़ से 21, कांकेर से 26, सूरजपुर से 27, कोरिया से 28, सरगुजा से 29, बलौदाबाजार से 37, राजनांदगांव से 38, दुर्ग से 45, रायपुर से 53 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।