उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 15 मई तक आवेदन आमंत्रित
April 24, 2023उत्तर बस्तर कांकेर 24 अप्रैल । नगर पालिका कांकेर अंतर्गत संजय नगर, राजापारा और मांझापारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान को संचालित करने के लिए जिला खाद्य अधिकारी द्वारा आबंटन किया जायेगा। उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक पात्र आवेदक, संस्था तथा स्व-सहायता समूह 15 मई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर के 08 उचित मूल्य दुकानों को सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित किसान राईसमिल कांकेर के द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसमें से संजय नगर, राजापारा और मांझापारा के उचित मूल्य दुकान को संचालित करने में असमर्थता व्यक्त की गई है। अतः उक्त उचित मूल्य दुकानों को संचालित करने के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह जिनका पंजीयन आवेदन के पूर्व तीन माह हो तथा कार्यक्षेत्र प्रस्तावित दुकान का क्षेत्र हो, वन सुरक्षा समिति अथवा अन्य सहकारी समिति जिनका पंजीयन सहकारिता अधिनियम 1960 अथवा 1999 का हो, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, संस्था अथवा समूह द्वारा निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण दस्तावेज सहित आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र, बायलाज की कापी, बैंक खाता की छायाप्रति, जमा राशि का विवरण, समूह, संस्था का प्रस्ताव, अन्य संस्था में कार्यरत हो तो अनुभव, आवेदनकर्ता समूह, संस्था का अन्य किसी कार्य के दौरान अध्यक्ष, प्रबंधक के विरूद्ध यदि कोई प्रकरण लंबित हो तो व्यौरा,शपथ पत्र इत्यादि प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र 15 मई तक कार्यालयीन समय अवधि में जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) कांकेर में प्रस्तुत किया जा सकता है।