सोने का भाव स्थिर, चांदी में भी हलचल नहीं….
April 24, 2023मुंबई 24 अप्रैल । अक्षय तृतीया के दिन शनिवार को सोने-चांदी के भाव में उछाल के बाद दो दिन से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। लिहाजा सोने और चांदी की खरीदारी का यह अच्छा अवसर हो सकता है। एक सप्ताह के बाद लग्न शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सर्राफा के भाव में बढ़ोतरी होने की संभावना है। सोमवार 24 अप्रैल को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,500 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,380 रुपये है. वहीं, चांदी प्रति किलो 81,300 के दर से बेची जाएगी। सोना व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के दर में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हैं. चांदी प्रति किलो 81,300 रुपये के भाव से बेची जाएगी. बीते शनिवार व रविवार को भी चांदी इसी दर से बिक्री की गई है।
सोना का भाव दो दिन से स्थिर
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना के भाव में दो दिनों से कोई बदलाव नहीं दिखा है। सोमवार भी सोना अक्षय तृतीया के दिन के भाव से ही बेची जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन शनिवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,500 रुपये बिका है. उसके बाद से भाव स्थिर है. लिहाजा सोमवार को भी यह इसी कीमत पर बेची जाएगी.
शनिवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,380 रुपये के भाव से बेचा गया था। इसकी कीमत में भी स्थिरता बनी हुई है।सोमवार भी इसी भाव में बिक्री किया जाएगा।