Petrol Today : कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट,फटाफट देखें आज का रेट
April 24, 2023पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 24अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़( chhattisgarh) और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।
इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया
इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल( petrol)और डीजल पर हुए पुराने नुकसान की भरपाई कर दी है। पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री पर उन्हें अब फायदा हो रहा है। ऐसे में आने वाने दिनों में इनके दामों में कमी आ सकती है।