Raipur Crime : चोरी की गाड़ी खरीदने वाला निकला ऑनलाइन सट्टेबाज, गिरफ्तार…
April 23, 2023रायपुर ,23 अप्रैल । रायपुर की गोबरानयापारा थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के फोन को जब खंगाला जा रहा था तब पुलिस को पता चला कि वह ऑनलाइन सट्टा भी चलाता है। इस तरह आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट और छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हुई। दरअसल एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरानयापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मामले में नकुल जांगड़े उर्फ मकुल पिता स्व. पुरानिक जांगड़े उम्र 34 साल निवासी सतनामी पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा रायपुर, राकेश जांगड़े पिता स्व. पुरानिक जांगड़े उम्र 34 साल निवासी सतनामी पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा रायपुर।
और भास्कर निषाद पिता पिता स्व. पूनारद निषाद उम्र 21 साल निवासी सोमवारी बाजार नयापारा थाना गोबरानयापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 दोपिहया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जब्त किया था। प्रकरण में चोरी की 2 गाड़ियों को खरीदने करने वाला आरोपी योगेश जैन निवासी गोबरानवापारा फरार था, जिसे पतासाजी कर पकड़ा गया। आरोपी योगेश जैन को चोरी की वाहनों को क्रय करने पर धारा 411, 414 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी योगेश जैन को पकड़ने के बाद उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि आरोपी आईडी लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा था। जिस पर आरोपी योगेश जैन के विरूद्ध पृथक से थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 169/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 (क) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन हेतु प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
योगेश जैन पिता अशोक जैन उम्र 35 साल निवासी गोबरानवापारा।