CG नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने की रिकाउंटिंग और रिवैल्यूएशन के लिए तारीखों की घोषणा
April 23, 2023रायपुर,23 अप्रैल । छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जीएनएम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. काउंसिल ने रिकाउंटिंग और रिवैल्यूएशन के लिए तारीख तय किए हैं. नर्सिंग के छात्र 24 अप्रैल तक रिवैल्यूएशन और रिकॉउंटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपए की फीस देनी होगी. स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र रिवैल्यूएशन और रिकाउंटिंग दोनों के लिए एक साथ आवेदन नहीं कर सकते. छात्रों को इनमें से किसी भी एक के लिए आवेदन करना होगा. यदि कोई छात्र रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर रहा है.
तो वह रिकाउंटिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकता. ऐसे ही यदि कोई स्टूडेंट रिकाउंटिंग के लिए आवेदन भर रहा है, तो वह रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन नहीं कर सकता. यदि कोई छात्र दोनों फॉर्म भरता है तो, उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. छात्रों को फॉर्म पहले प्राचार्य से वेरिफाई कराना होगा. इसके बाद ही फॉर्म को आगे भेजा जाएगा. ऐसे छात्र जिन पर नकल प्रकरण चल रहे हैं. वे दोनों ही विकल्पों पर आवेदन नहीं कर सकते.