कलेक्टर की अध्यक्षता में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षक, एसडीओ एवं ठेकेदार की समीक्षा बैठक सम्प्पन्न
April 22, 2023जांजगीर चांपा,22 अप्रैल I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षक, एसडीओ, ठेकेदार की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्माण छात्रावास,आश्रम भवनों का लघु निर्माण, मरम्मत संबंधी, छात्रावास व आश्रमों में स्वीकृत प्रवेशित सीट की संख्या से संबंधित जानकारी, शिक्षा सत्र में 2023-24 में स्वीकृत सीट में संपूर्ण प्रवेश संबंधी कार्ययोजना, छात्रावास व आश्रमों में निरीक्षण की स्थिति तथा वनाधिकार के तहत वितरित पट्टों एवं ऑनलाइन एंट्री से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
उन्होंने छात्रावास व आश्रमों में सभी जगह सीएफएल लाईट लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रावास अथवा आश्रमों में खुला तार लटकता नहीं पाये जाने चाहिए, स्विच टूटे फूटे नहीं होने चाहिए। सामान पड़े हुए नहीं मिलना चाहिए। छात्रावास में फर्जी दर्ज संख्या एवं फर्जी उपस्थिति नहीं दर्शाने के सख्त निर्देश सभी अधीक्षक और अधीक्षिकाओं को दिये ।
कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू होने के पहले सभी छात्रावास अथवा आश्रमों के सैप्टिक टैंक, नल , वायर , खिड़की दरवाजे आदि ठीक कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा छात्रावासी बच्चों को बेसिक लाईफ सिखाना है। प्रत्येक छात्रावास अथवा आश्रमों में लाइब्रेरी संचालित करते हुए बच्चों से संबंधित पुस्तकें, हरी पोर्टर की कहानी, सामान्यज्ञान की पुस्तकें ,देश विदेश की पुस्तकें,छत्तीसगढ़ी और हिंदी के र कहानीकार और लेखकों के किताबें रखने के निर्देश दिये गये।कलेक्टर ने सभी छात्रावास व आश्रमों में ,मध्यान्ह भोजन आदि भी गैस सिलेंडर से ही बनाने के निर्देश दिये किसी भी छात्रावास में लकड़ी से भोजन या खाना बनाते पाये गये अथवा धुंआ निकलता पाया गया इस स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की अगली बैठक मई के शुरू या अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये गये। उक्त बैठक तक सभी निर्देशों का पालन समयावधि में किये जाने के निर्देश दिये गये।उन्होंने अधीक्षकों को मनरेगा से संपर्क कर जमीन का समतलीकरण, खेल मैदान, पोषण वाटिका, सीवरेज आदि कार्य कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति अंतर्गत जिले में 400 बच्चों का आधार सीडिंग नहीं होना पाया गया।
जिसे तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। वनाधिकार के ऑनलाइन डिजिटाइजेशन की समीक्षा की गई। उन्होंने अकलतरा व बलौदा में विकासखंडवार सरपंच, पटवारी, बीटगार्ड एवं एसडीओ की उपस्थिति में वर्कशॉप दिनांक 05 से 10 मई के मध्य आयोजित करने के निर्देश दिये गये। पूर्व में वितरित पट्टे के उपलब्ध दस्तावेजों की जांच करने की निर्देश भी दिये गये। समक्ष में इंजीनियर एवं एसडीओ को तत्काल छात्रावास व आश्रमों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
15 मई तक सभी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश ठेकेदारों को दिये गये। कलेक्टर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के छात्रावास व आश्रमों के प्रत्येक अधीक्षक व अधीक्षकाओं से उनके संस्था में निर्माण कार्य एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एस०पी० वैद्य, एच०के सिंह उइके, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, संजय सिंह, सहायक संचालक, आर०पी० साहू क्षेत्र संयोजक एस०पी० खरे, सहायक लेखा अधिकारी एसडीओ. इंजीनियर निर्माण ठेकेदार एवं जांजगीर-चांपा जिले में संचालित छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षक, अधीक्षिका संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।