अक्षय तृतीया पर इतने में मिल रहा सोना, ये है चांदी के भाव….
April 22, 2023मुंबई ,22 अप्रैल । आज पूरे देश में अक्षय तृतीया के त्योहार की धूमधाम है। इस मौके पर पर लोग सोना, चांदी और डायमंड की जमकर खरीदारी करते हैं।
अगर आप आज इस शुभ मौके पर सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
सोने में रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई है।
कल सोना 425 रुपये सस्ता होकर वायदा बाजार पर 60,191 रुपये में बंद हुआ।
वहीं चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है।
चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 646 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 74,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है। ऐसे में हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।