ओम फेब्रीकेशन वर्कशाप अंदर से चोरी करने वाला पुलिस के गिरफ्त मे

ओम फेब्रीकेशन वर्कशाप अंदर से चोरी करने वाला पुलिस के गिरफ्त मे

September 28, 2022 Off By NN Express

थाना सिरगिटटी पुलिस की चोरी पर की गई वैधानिक कार्यवाही

नाम आरोपीगण – 1. चेतन साहू पिता रामायण साहू उम्र 19 वर्ष वार्ड क्र. 12 नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
2. सूरज यादव उर्फ भेल पिता प्यारेलाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
3. शुभम कोल पिता नरेश कोल उम्र 19 वर्ष निवासी नयापारा दैहान चैक सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र सिंह लहरे पिता सीताराम लहरे उम्र 40 वर्ष निवासी ओमनगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर द्वारा दिनांक 27.09.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिरगिट्टी इण्डस्ट्रीयल ओम फेब्रीकेशन वर्कशाप मे दिनांक 24-25.09.2022 के दरम्यिानी रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेब्रीकेशन वर्कशाप के बाउण्ड्रीवाल के अंदर कूदकर टंकी कनेक्शन लोहे के पाईप 04 नग, जीआई पाईप, 10 नग लोहे का चैनल, 07 नग लोहे का एंगल तथा 01 नग लोहे का खिडकी कीमती 10000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण के विवेचना दौरान थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व चोरी हुये मशरूका की पतासाजी किया गया। इसी क्रम मे लगाये गये मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही चेतन साहू, सूरज यादव, शुभम कोल लोहे का सामान अपने साथ रखकर ब्रिकी हेतु घूम रहे है सूचना पर संदेहियों को मौके पर लोहे के सामान के साथ पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ किया गया, जिन्होने 03-04 दिन पूर्व ओम फेब्रीकेशन वर्कशाप से लोहे के सामान चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों का पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपियों के कब्जे से चोरी हुये लोहे के पाईप 04 नग, जीआई पाईप, 10 नग लोहे का चैनल, 07 नग लोहे का एंगल तथा 01 नग लोहे का खिडकी कीमती 10000 रूपये को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी जाकर आज दिनांक 29.09.2022 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

              प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल व संजय यादव की अहम भूमिका रही।