मेले में Food Stall का चाट-गोलगप्पा खाकर सैकड़ो लोग बीमार
April 20, 2023धनबाद ,20 अप्रैल । धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के हुचकटांड़ गांव में आयोजित एक मेले में बुधवार की रात विषाक्त चाट और गोलगप्पे खाकर सैकड़ो लोग बीमार पड़ गये। मेला एक धार्मिक आयोजन के मौके पर लगा था और इस मौके पर कई फूड स्टॉल लगाए गए थे। फूड स्टॉल पर खाने वाले लोग बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर एसएनएमएमसीएच और शहर के अन्य अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे।
बड़ी संख्या में मरीजों के आने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जूनियर रेजिडेंट और मेडिकल स्टूडेंट के साथ पारा मेडिकल स्टाफ को मरीजों के इलाज में लगा दिया। इधर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की खबर पाकर जिला प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई की।
जिले के उपायुक्त ने बलियापुर के सीओ रामप्रवेश को अस्पताल में भेजा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों के बारे में बात की और उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा। हालांकि इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार है।