Petrol Price Today : कहीं बढ़े तो कुछ शहरों में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज के रेट
April 20, 2023देश की राजधानी दिल्ली( delhi) में आज (गुरुवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर कमी देखने को मिली है. आज यानी 20 अप्रैल की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 82.32 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो कल 85 डॉलर ( dollar)के पार था. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो इसकी कीमत 78.31 डॉलर प्रति बैरल है, जो कल 81 डॉलर प्रति बैरल के पार था. हालांकि, इसके बाद भी राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट आई तो पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है।
कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका
राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता( kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।