“Nijat Abhiyan” के तहत की गई कार्यवाही….अवैध रूप से शराब बिकी हेतु परिवहन करने वाला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
April 19, 2023बिलासपुर ,19 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में देशी शराब भरकर बिक्री हेतु टीवीएस स्कूटी क्रमांक सीजी 10 ई बी 0453 में पावर हाउस चौक से हेमूनगर की ओर से लेकर आ रहा है।
जिस पर तोरवा पुलिस टीम तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता राहुल राजपूत पिता ईश्वर सिंह राजपूत उम्र 35 साल साकिन नयापारा चौक थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से 7.200 लीटर देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त टी वी एस स्कूटी जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्र.आर. साहेब अली, प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की आरक्षक सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही।
नाम आरोपीः- राहुल राजपूत पिता ईश्वर सिंह राजपूत उम्र 35 साल साकिन नयापारा चौक थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.