किकबॉक्सिंग में कोरबा के खिलाडीयो ने लगाई पदको की झड़ी
September 28, 2022लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छग के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में कोरबा में आयोजित 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की किकबॉक्सिंग विधा में प्रदेश से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा सम्भाग के लगभग 137 बालक 109 बालिका सहित कुल 246 किकबाक्सर्स हिस्सा ले रहे।
अभी तक बालिका वर्ग के 14, 17 एवं 19 वर्ष के मुकाबलो में बिलासपुर जोन के खिलाडीयो ने 13 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक एवं 4 कास्य पदक सहित कुल . 19 पदक जीतकर, इस खेल विधा में बिलासपुर सम्भाग का प्रथम स्थान सुरक्षित रखा हुआ है। जिसमे अधिकतम खिलाड़ी कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों के हैं जो नियमित रूप से सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में अभ्यास कर जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित करते आ रहे हैं।
14 वर्ष बालिका में सृष्टि मिश्रा, कीर्ति शर्मा ने स्वर्ण पदक एवं आराध्या सिंघल, गरिमा निर्मलकर एवं आराध्या मिश्रा ने कास्य पदक जीता है।
इसी प्रकार बालिका 17 वर्ष में निपति पटेल, अनु शर्मा , वर्षा कश्यप एवं हर्षिता निषाद ने स्वर्ण पदक तथा पूर्णिमा खूंटे, रश्मि साहू ने रजत पदक एवं दिव्या कर्ष ने कास्य पदक जीता।
बालिका 19 वर्ष के सभी पदक कोरबा की बालिकाओं ने जीतकर अपने नाम किया। इस वर्ग में सोनिया शर्मा, आदित्या पाल, जीनत अली, पूर्णा साहू, रमनदीप कौर, श्रेया शुक्ला एवं शुभी निम्बालकर ने अलग अलग वजन वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।
खिलाडीयो की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस के भारद्वाज, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, खेल सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी खेल अधिकारी आर के साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरुदीवान, बीआरसी रामकपूर कुर्रे,अनिल रात्रे, निर्णायक मंडल से पूजा पांडेय, भरत साहू, अजित शर्मा, आरती सिंह, तोमेश्वरी साहू, रितेश साहा,सन्तोष निर्मलकर, जुनैद आलम, अशोक साहू, प्रभात साहू, भानु प्रताप, श्रवण ,रमेश तथा वरिष्ठ खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय,कमलेश देवांगन विकास नामदेव,शानू महराज,तुलसी बरेठ, मो आसिफ, मयंक ड़नदेना, अमन गुप्ता एवं विभिन्न जोन से आये हुए अधिकारियों,प्रशिक्षको ने शुभकामनाएं दी हैं।