BCCI ने किया रेस्ट ऑफ इंडिया का ऐलान, हनुमा विहारी को बना दिया कप्तान
September 28, 2022ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बीच 1 से 5 अक्टूबर के बीच ईरानी कप 2022 खेला जाना है। यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। हनुमा विहारी को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि इसमें उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटरों को भी जगह दी गई है।
रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वॉडः हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश धुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साइ किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अरजान नागवासवाला।
तीन साल बाद ईरानी कप की वापसी हो रही है। कोविड-19 महामारी के चलते यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा था। सौराष्ट्र ने रणजी 2019-20 का खिताब अपने नाम किया और वह ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया से भिड़ेगी।