बांग्लादेश शरणार्थी शिविर में मुठभेड़ में मारा गया रोहिंग्या आतंकी
April 15, 2023ढाका ,15 अप्रैल । कॉक्स बाजार जिले के एक शरणार्थी शिविर में बांग्लादेशी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) आतंकवादी समूह का एक सदस्य एक महिला के साथ मारा गया। यह घटना शुक्रवार को उखिया रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में हुई। सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के अधिकारी फारूक अहमद ने कहा कि आतंकवादी की पहचान एआरएसए कमांडर मोहम्मद हाशिम (32) और महिला की 50 वर्षीय नूर हबा के रूप में हुई है। दोनों डेरे के रहने वाले थे।
अहमद ने कहा कि ब्लॉक नंबर 17एल के रोहिंग्या कैंप नंबर 18 के पहाड़ी ढलान पर 20-25 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एपीबीएन के सदस्यों ने इलाके में छापा मारा। पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही उग्रवादी गुट के सदस्यों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हाशिम व हबा की मौत हो गई। एक उग्रवादी पकड़ा गया, लेकिन अन्य भागने में सफल रहे। अहमद के मुताबिक, हासिम रोहिंग्या कैंप में हत्या, ड्रग डीलिंग, अपहरण और जबरन वसूली सहित कई अपराधों में शामिल था।