BHILAI : आनलाइन सट्टा खिलाने वाले छह आरोपित गिरफ्तार
September 28, 2022भिलाई नगर, 28 सितम्बर । दुर्ग पुलिस की तत्परता से सुपेला थाना क्षेत्र से, आनलाइन सट्टा महादेव एप्प के 6 गुर्गे पकड़ाये गए हैं। विगत दिनों हुई कार्यवाही से प्राप्त डाटा एवं सुचना के विश्लेषण से दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। करोड़ों रुपये के आनलाइन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है। विभिन्न बैंकों के 50 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन का कारोबार किया जा रहा था। आरोपितों से 12 नग मोबाइल, 4 नग लेपटॉप, 1 नग मॉनीटर, 1 नग सीपीयू, 3 नग की-बोर्ड, 4 नग माउस, 1 नग ब्रॉडबैण्ड, 4 नग लेपटॉप चार्जर, 6 नग एटीएम कार्ड, 8 नग चेकबुक, 3 नग पासबुक बरामद किया गया है। महादेव एप्प से जुड़े सैकड़ो मोबाइल नंबरों भी आरोपितों से पुलिस को मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस नियंत्रण कक्ष में मंगलवार को सेक्टर 6 में पत्रकार वार्ता में बताया कि, दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेड्डी अन्ना एवं अन्य आनलाइन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर मंगलवार को एंटी क्राईम सायबर यूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम को पता चला कि महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन एवं उसके अन्य 5 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी के बीच में स्थित एक झोपड़ी में आनलाइन सट्टे का कारोबार करने हेतु इकट्ठे हुये है जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।