नया सामान निकालकर डाल देता था पुराना, डिलीवरी बॉय गिरफ्तार…

नया सामान निकालकर डाल देता था पुराना, डिलीवरी बॉय गिरफ्तार…

April 8, 2023 Off By NN Express

रायपुर । ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को चूना लगाने वाले डिलीवरी बॉय नूतेन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डिलीवरी करने से पहले नया सामान बॉक्स से निकाल लेता था, और उसके बदले में पुराना सामान डाल कर ग्राहकों को डिलीवर करता था। कंपनी की प्रधान संचालिका की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3 हेडफोन बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैत्री कुंज, रिसाली (भिलाई, जिला दुर्ग) निवासी श्राउती घोष ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह पंडरी, रायपुर स्थित डेक्सटर मंत्रा इंस्टा कार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रधान संचालिका के पद पर पदस्थ है। संस्था में कार्यरत डिलीवरी बॉय नूतेन कुमार साहू कंपनी से प्रदान व न्यस्त किए गए डिलीवरी आईटम को बेईमानीपूर्वक अपने लाभ के लिये उपयोग करते हूए संबंधित कस्टमर को प्रदाय न कर अपराधिक न्यास भंग किया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 202/23 धारा 407 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयु युनिट की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी के क्रम में आरोपी नूतेन कुमार साहू पिता चानूक राम साहू उम्र 31 साल पता श्रीराम मैरिज पैलेस के पास, बोरियाखुर्द, टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर कंपनी के डिलीवरी आईटम को प्राप्त कर आईटम के पैकिंग को खोलकर अंदर रखे नये सामानों को निकालकर उसके बदले पुराने एवं सस्ते सामान डालकर पैकिंग को यथावत पैक कर घटना को अंजाम देना बताया। प्रकरण में आरोपी के निशानदेही से 3 हेडफोन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी
नूतेन कुमार साहू पिता चानूक राम साहू उम्र 31 साल पता श्रीराम मैरिज पैलेस के पास, बोरियाखुर्द, टिकरापारा रायपुर l

कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी सिविल लाइन, उनि. मनीष यादव एवं एसीसीयु युनिट के टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।