ट्विटर पर फिर लौटी नीली चिड़िया, एलन मस्क ने बदला लोगो
April 7, 2023वाशिंगटन ,07 अप्रैल । हाल ही में ट्विटर पर सभी यूजर्स ने ICON को बदला हुआ देखा था। पुराने चिड़िया वाले लोगो को कंपनी ने वेब वर्जन से हटा कर उसपर डॉगी ICON को लगा दिया था। इस बड़े फैसले से सभी यूजर्स काफी हैरान हुए थे। यूजर्स को ऐसा लगने लगा था कि किसी ने ट्विटर को हैक कर लिया है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर अपने पुराने लोगो को एक बार फिर वापस से कंपनी ने ट्विटर पर जोड़ दिया है।
अब आपको दोबारा वेब वर्जन पर भी पुराना आइकन ही दिखाई देगा। हालांकी इस बदलाव में सभी को डॉगी आइकन सिर्फ वेब वर्जन पर ही दिखाई दिया था। मोबाइल ऐप पर वैसा ही चिड़िया वाला लोगो दिखाई दे रहा था। इसपर पहले लोगो को लगा था कि जल्द ही इसे हटा लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर जब लोगों ने इसे सच मान लिया तो मस्क ने इसे वापस से बदल डाला। बता दें इस बदलावो के बाद मस्क को डॉजकॉइन में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।