राष्ट्रपति ने की अल-अक्सा मस्जिद पर इजराइल के हमले की निंदा
April 6, 2023अंकारा,06 अप्रैल । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रमजान के दौरान अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इजराइल के हमले की निंदा की है। एर्दोगन ने अंकारा में सेवानिवृत्त नागरिकों द्वारा आयोजित एक इफ्तार सभा में एर्दोगन के हवाले से कहा, अल-अक्सा मस्जिद पर हमला अस्वीकार्य है।
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि मुस्लिम उपासकों के खिलाफ हमला बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा, फिलिस्तीनी अकेले नहीं हैं। तुर्की इन हमलों के सामने कभी भी चुप नहीं रहेगा।
बुधवार तड़के, इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर छापा मारा और अंदर दर्जनों फिलिस्तीनी नमाजियों से भिड़ गई। झड़पों के दौरान कम से कम 12 घायल हो गए।