नवजात बच्ची को छत से फेंका, केस दर्ज….
April 6, 2023लुधियाना,06 अप्रैल । दुगरी के धांधरां रोड स्थित संत एन्क्लेव इलाके में एक महीना पहले नवजात बच्ची को छत से फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मधु बाला ने बताया कि उसकी पहचान जवाहर नगर कैंप निवासी गौरव भगत के रूप में हुई।
पुलिस ने पीड़िता के दादा की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि इन दिनों उसकी पीड़ित पोती दोराहा स्थित हैवन चाइल्ड केयर होम में रह रही है। नवजात बच्ची की हत्या के आरोप में उसके माता पिता जेल में बंद है।
विगत 27 मार्च के दिन वो अपनी पोती से मिलने के लिए चाइल्ड केयर होम में गया था। जहां उसने बताया कि 2018 में उनके पड़ोस के पीजी में सिमरन कौर व राहुल रहते थे। आरोपित गौरव भगत उनका रिश्तेदार है। वो उनसे मिलने के लिए आता जाता था। उसी दौरान उसकी आरोपित के साथ दोस्ती हो गई।
आरोपित उसे शादी करने का झांसा देकर बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गया। जहां उसने उसकी मर्जी के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। मधुबाला ने बताया कि आरोपित के घर में दबिश दी गई थी। वो वहां से फरार है। उसके ठिकानों पर रेड की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।
बता दें कि धांधरां रोड स्थित संत एंक्लेव में 27 फरवरी की सुबह नवजात बच्ची गली में पड़ी मिली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख कर पता चला कि उसे छत से नीचे फेंका गया है। जिस पर थाना दुगरी पुलिस ने उसी इलाके में रहने वाले शशि सक्सेना की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। जिसमें पाया गया कि वो बच्ची जिस घर के बाहर से मिली थी।
उसी घर में रहने वाला नाबालिग ने उसे जन्म दिया था। उसके माता पिता ने उसे बाहर गली में फेंक दिया। इलाज के दौरान 10 मार्च को उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़ कर नाबालिग के माता-पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।