बुधवारी बाजार सब्जी के आड़ में अन्य व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग-सिन्हा
September 28, 2022कोरबा , 28 सितम्बर । जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव विनोद सिन्हा ने जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बुधवारी बाजार में डेली सब्जी मार्केट की आड़ में अन्य दुकान जो स्थाई व्यवसाय के श्रेणी में आता है बिना आदेश जबरन दुकान लगा रहे हैं ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध जब्ती एवं चालान की करवाई करने की मांग की है ताकि व्यवसाय में अनुशासन कायम रहे।
सिन्हा ने आगे बताया कि कोरोना काल के बाद से पूरे जिले में चौक -चौराहे, हॉट, बाजारों में प्रतिदिन सब्जी का व्यवसाय जारी है जिसमें बुधवारी बाजार भी शामिल है लेकिन बुधवारी बाजार में पूरे सप्ताह प्रतिदिन सब्जी विक्रय की छूट अन्य स्थानों के जगह बुधवारी बाजार में भी दी गई है लेकिन बुधवारी बाजार में सब्जी के आड़ में बर्तन दुकान, चावल,मसाला, किराना आदि दुकाने प्रतिदिन लगाई जा रही है निगम द्वारा प्रतिदिन बाजार लगाने पर मना करने के बावजूद जबरन दुकानें लगाई जा रही है तथा सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के विरुद्ध झूठा प्रचार किया जा रहा है की बुधवारी बाजार में प्रतिदिन सब्जी बेचने पर रोक लगा रहे हैं जबकि सब्जी विक्रेता कल्याण समिति द्वारा आम जनता को ताजा सब्जी मिले हर जगह चौक चौराहों से लेकर हाट बाजारों में प्रतिदिन सब्जी विक्रय की छूट दी गई है जबकि बर्तन, चावल, किराना, मसाला आदि दुकान सप्ताह में केवल 1 दिन बाजार के दिन ही लगाने का प्रावधान है फिर भी प्रतिदिन दुकान जबरन लगा रहे हैं तथा समिति को बदनाम कर रहे हैं की समिति द्वारा डेली सब्जी बाजार लगाने से रोका जा रहा है।
सिन्हा ने आगे बताया कि कलेक्टर जनदर्शन में समिति द्वारा आवेदन देकर बुधवारी बाजार में प्रतिदिन सब्जी विक्रेताओं के अलावा अन्य व्यवसाय सप्ताह में केवल निर्धारित बाजार के दिन बुधवार को ही सभी दुकानें लगाने की मांग की है तथा निगम के आदेशों का पालन नहीं करने वाले सब्जी के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है तथा जिला पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर मांग की गई है कि बुधवारी बाजार में सब्जी विक्रेताओं के अतिरिक्त अन्य दुकान बिना किसी आदेश का लगाने वाले के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बाजार में अनावश्यक ट्रैफिक जाम तथा गंदगी से मुक्ति मिल सके।