CG BREAKING : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…..
April 3, 2023कोरबा,03 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वे 2023 की शुरुआत हो चुकी है. एक महीने में यह सर्वे पूरा करना है. यह सर्वे इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार आवास, राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं के हितग्राहियों का चयन करेगी. जनगणना नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है.
यही वजह है कि कलेक्टर ने अति महत्वपूर्ण सर्वे के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि 30 अप्रैल तक सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे. कलेक्टर की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेगा.