Raipur Crime : सूने मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी पकड़ाए….
April 2, 2023रायपुर ,02 अप्रैल । सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ 2 नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों ने थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा स्थित 3 अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर वहां हाथ साफ़ किया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी के गैस सिलेण्डर, सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीव्ही, साउंड सिस्टम, सेटअप बाक्स, स्टैण्ड फैन, सीलिंग फैन, इंडक्शन चूल्हा, रिफाईन तेल का टीपा, चावल, कांसा का थाली व लोटा जब्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 80,000/- रुपए है।
दरअसल खमतराई थाना क्षेत्र में एक के बाद एक सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा चोरी के समस्त घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया। चोरी के पुराने आरोपियों संबंध में तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त उरकुरा खमतराई निवासी मोहन गहरवाल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मोहन गहरवाल की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटनाओं के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मोहन गहरवाल द्वारा अपने 2 अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त तीनों घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालक को भी पकड़ा गया।
तीनों आरोपी-अपचारियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की गैस सिलेण्डर, सोने एवं चांदी के जेवरात, एल.ई.डी. टी.व्ही., साउंड सिस्टम, सेटअप बाक्स, स्टैण्ड फैन, सीलिंग फैन, इंडक्शन चूल्हा, रिफाईन तेल का टीपा, चावल, कांसा का थाली व लोटा जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
मोहन गहरवाल पिता फेरहाराम गहरवाल उम्र 22 साल निवासी नंदी चौक मठपारा ज्ञानवर्षा विद्यालय के पास उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, सउनि. मुकेश यदु, प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज सिंह परिहार, आर. सुदीप मिश्रा एवं रामचंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।