Raigarh Crime : अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड और ओटीपी बताकर असिस्टेंट प्रोफेसर गंवाया 3.54 लाख रूपये….
April 2, 20230. थाना कोतरारोड़ में ऑनलाइन फ्रॉड पर एफआईआर….
रायगढ़,02 अप्रैल । अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर बैंक अथवा निजी जानकारी शेयर करना कई बार आर्थिक क्षति पहुंचाने वाला साबित हो सकता है । कल थाना कोतरारोड़ में शासकीय महाविद्यालय चपले के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आवेदन देकर उनके साथ 3,54,000/- रूपये की ऑनलाइन फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़ित ने अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर मोबाइल पर आया OTP शेयर कर बैठा जिससे उसके खाते से 3.54 लाख रूपये अज्ञात आरोपी आहरण कर लिया ।
पीड़ित के अनुसार 02.03.2023 को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 969364XXXX व 892618XXXX से फोन आया जिसने अपने आपको पुणे (महाराष्ट्र) मेन ब्रांच का मैनेजर बताकर बोला कि “आप अपना क्रेडिट कार्ड क्यों चला रहे हो बेवजह पैसा कट रहा है । उसको ब्लाक करा लो । “ इतना कहकर उसने नाम, पता, आधार कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड का नंबर पूछा और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर मोबाइल पर आया हुआ OTP पूछा जिसे बताने के बाद जानकारी मिला कि अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन पीड़ित के नाम से युनियन बैक शाखा से 3,54,000/- रूपये का लोन दर्शाकर रूपये कैश निकाल लिया गया है । पीड़ित के आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 969364XXXX व 892618XXXX के धारक के विरूद्ध *धारा 420 आईपीसी* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।